Jeevan Sawaro Shubh Vivah Yojana अब सामूहिक विवाह और पुत्री विवाह अनुदान योजना नाम से जाना जाता है. पुत्री विवाह अनुदान योजना में आवेदन का तरीका आपको इस आर्टिकल में पढ़ने को मिलेगा। कन्या शादी अनुदान योजना में आवेदन की स्थिति, लिस्ट को भी आप यहाँ देख सकते है.
उद्देश्य – भारत देश में बाल विवाह की प्रथा सालों से चली आ रही है. Jeevan Sawaro Shubh Vivah विवाह को रोकने और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए, आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को उनकी बेटी की शादी के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह के अंतर्गत आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करती है. जिससे यह परिवार अपनी बेटी को बोझ न समझे और उन्हें पढ़ाकर सही उम्र में शादी करें। वित्तीय सहायता मिलने से परिवार की परेशानियां कम होती है और लड़कियां उन्हें बोझ नहीं लगती।
इसके अलावा कुछ जगह गरीब परिवार लड़की का पालन पोषण करने में असमर्थ होते है, जिससे वे बेटी के पैदा होते साथ ही उसे मार देते है. पहले भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथा भी प्रचलित थी. यूपी शादी अनुदान योजना से ऐसे सभी परिवारों की सोच में भी बदलाव होगा।
विवाह योजना
- परंतु वह गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों के सदस्य हो|
- कन्या की उम्र कम से कम 18 वर्ष तथा लड़के की उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए|
- सामूहिक विवाह समारोह में कम से कम 21 जोड़े होना अनिवार्य है|
- अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा अनुसूचित जाति वर्ग के आवेदनकर्ताओं को तहसील द्वारा ऑनलाइन निर्गत जाति प्रमाण पत्र का नंबर दर्ज करवाना अनिवार्य होगा|
जरूरी दस्तावेज
- जाति प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है|
- पहचान पत्र|
- आयु प्रमाण पत्र|
- जन्म प्रमाण पत्र|
- वर तथा वधू की पासपोर्ट साइज फोटो|
सामूहिक विवाह योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन (Registration)
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
- वेबसाइट पर जाने के लिए आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं|
- इसके बाद आपको सामूहिक विवाह योजना का एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा|
- आपको उस पर क्लिक करना होगा|
- आपके पास सामूहिक विवाह योजना का फॉर्म खुल जाएगा|
- फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे तथा सबमिट बटन पर क्लिक करें|
- For details information,registration and donation,please visit our website by clicking below link
- http://www.jeevansawaroshubhvivah.com